ममता के मंत्री ने मोहल्ला क्रिकेट में मारे 15 छक्के, फिर कहा- TMC मारेगी दोहरा शतक | ABP Special
ABP News Bureau | 02 Feb 2021 09:09 PM (IST)
बंगाल की पिच पर चल रहे सत्ता के खेल का बल्लेबाज कौन बनेगा ? सवाल इसलिए क्योंकि बीजेपी हो या फिर टीएमसी दोनों की तरफ से जमकर गेम चल रहा है. सीएम ममता पर बाउंसर और यॉर्कर की बरसात लेकर भी उनके एक नेता सामने आए हैं जिन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिससे सुर्खियां बन गई