Mamata ने कूचबिहार हिंसा को बताया Amit Shah की साजिश, कहा- मारने के बाद आत्मरक्षा का दावा शर्मनाक
एबीपी न्यूज़ | 10 Apr 2021 01:30 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कूचबिहार हिंसा पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने आज सीतलकुची (कूच बिहार) में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. सुबह एक और मौत हुई थी. CRPF मेरा दुश्मन नहीं है, लेकिन गृह मंत्री के निर्देश पर एक साजिश चल रही है और आज की घटना एक सबूत है. आप इतने अमानवीय कैसे हो सकते हैं? अमित शाह अपनी एजेंसी को लड़कियों को डराने, ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने और मतदाताओं को डराने का निर्देश क्यों देंगे? और उन्हें मारने के बाद, वे आत्मरक्षा का दावा कर रहे हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए.