जानिये क्यों CVoter के Yashwant Deshmukh केरल में Left को 'हिन्दू पार्टी' बता रहे हैं
ABP News Bureau | 18 Jan 2021 10:25 PM (IST)
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के नब्ज़ को टटोलने के लिए एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने ओपिनियन पोल किया है. लोगों का मूड जाना है कि आखिर वह किसे पांच राज्यों की सत्ता सौंपेंगे. साथ ही सर्वे में पूछा गया कि वह राज्य और केंद्र के कामकाज से कितने संतुष्ट हैं.