सादगी से जन्मदिन मनाएंगे Tejashwi Yadav, क्या कल चुनावी नतीजों में मिलेगा 'रिटर्न गिफ्ट' ?
एबीपी न्यूज़ | 09 Nov 2020 10:46 AM (IST)
बिहार चुनाव के नतीजे आने में सिर्फ एक दिन बाकी है. कल सुबह वोटों की गिनती होगी जिसके बाद पता चलेगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. तमाम एग्जिट पोल्स पर यकीन करें तो तेजस्वी का सीएम बनना लगभग तय है. ऐसा हुआ तो ये तेजस्वी को बिहार की जनता की तरफ से बर्थ डे का रिटर्न गिफ्ट होगा क्योंकि तेजस्वी का आज 31वां जन्मदिन है. तेजस्वी ने आज बेहद सादगी से अपना जन्मदिन मनाने का फैसला किया है. तेजस्वी परिवार के बीच ही बर्थडे का केक कांटेंगे. कार्यकर्ताओं को भी जन्मदिन पर किसी तरह का जश्न से बचने की नसीहत दी गई है. इसकी एक वजह ये है कि जेल में बंद लालू यादव की तबीयत बिगड़ गई है.