क्या CM Yogi के राज में UP में अपराध काबू में आया? जानिये जनता की राय | ABP CVoter Opinion Poll
ABP News Bureau | 18 Mar 2021 08:27 PM (IST)
एबीपी और सी-वोटर के सर्वे के तहत जब ये पूछा गया कि, योगी राज में अपराध काबू में आया, इस पर 53 फीसदी लोगों ने कहा हां, वहीं, 35 फीसदी ऐसे रहे जिन्होंने नहीं कहा. 12 फीसदी लोगों ने ना तो हां कहा और ना ही हां कहा.