Budget 2022: लोकलुभावन घोषणाएं न कर क्या BJP ने चुनावी राज्यों में रिस्क लिया है? | मास्टर स्ट्रोक
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 10:52 PM (IST)
हमेशा ऐसा ही हुआ है कि जब भी चुनावों से पहले कोई बजट आया है, चुनावी राज्यों को ध्यान में रखते हुए घोषणाएं जरूर हुई हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. सरकार ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा को प्रभावित करने वाली कोई प्रमुख घोषणा नहीं की. हालांकि बजट में जो भी प्रावधान हुए हैं, वो देश को आगे ले जाने और देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में जरूर काम आएंगे. लेकिन आज का बजट कोई लोक लुभावन बजट नहीं था. मिडिल क्लास के लिए भी कोई खास घोषणाएं नहीं थीं. इसीलिए ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या चुनावों को परवाह किए बगैर सरकार ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है ? या फिर बीजेपी इन चुनावों में कॉन्फिडेंट है कि खास तौर पर यूपी उत्तराखंड में उसकी वापसी हो रही है ?