'जनता ने जवानी में ही Tejashwi को थका हुआ पाया, इसीलिए वे 80 से 75 पर आ गए'- Giriraj Singh
एबीपी न्यूज़ | 11 Nov 2020 02:36 PM (IST)
बिहार चुनाव में मिली जीत पर गिरिराज सिंह ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत की है. गिरिराज सिंह ने दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद अमरलता में फंस गई है, उसका अंत होना तय है. उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी को जवानी में ही थका हुआ पाया, इसीलिए तो वो 80 से 75 सीटों पर आ गए.