GHMC Election Results: Owaisi बोले-'BJP ने चुनाव में गलत बयानबाजी की, TRS को मंथन की जरूरत'
एबीपी न्यूज़ | 05 Dec 2020 02:00 PM (IST)
हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर की पार्टी पचपन सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है लेकिन बीजेपी को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजेपी चार सीटों से अड़तालिस सीटों पर पहुंच गई है वहीं पिछली बार नंबर दो पर रही ओवैसी की पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, हालांकि ओवैसी की सीट न घटी है न बढ़ी है. ओवैसी को पिछली बार की तरह इस बार भी चौवालिस सीटें आई हैं, कांग्रेस भी कोई कमाल नहीं कर पाई है. पिछली बार भी कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं इस बार भी दो सीटें ही मिली है.हैदराबाद के नतीजों पर असदुद्दीन ओवैसी से पिंकी राजपुरोहित ने खास बातचीत की है.