Election Special: यूपी में किसका 'OBC कार्ड' कितना मजबूत? | UP Election 2022
ABP News Bureau | 03 Feb 2022 10:55 PM (IST)
यूपी में इस वक्त जिस वोटबैंक को लेकर सबसे ज्यादा जंग छिड़ी है, वो है OBC वोट, जिसका एक बड़ा हिस्सा पिछले तीन चुनावों से बीजेपी की झोली में जा रहा है. सिर्फ OBC का यादव जाति का वोट ही अखिलेश के साथ मजबूती से जुड़ा है. अब अखिलेश को कुर्सी तक पहुंचने के लिए बीजेपी के खेमे से उस OBC वोट को खींचना है, जिसे गैर यादव OBC कहा जाता है, अखिलेश इसके लिए कैसे बिसात बिछा रहे हैं और क्या हैै यूपी में OBC वोट की ताकत, ये समझिए हमारी इस रिपोर्ट से.