Election Results 2021: एक बार फिर सटीक साबित हुआ ABP-C Voter का Exit Poll । यशवंत देशमुख
ABP News Bureau | 02 May 2021 03:34 PM (IST)
बंगाल चुनाव की गिनती से बड़ी खबर सामने आ रही है. बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 206 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं की बढ़त घटकर 83 सीटों पर पहुंच गयी है. सबसे बुरा हाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का है. रुझानों के मुताबिक गठबंधन सिर्फ एक सीट पर आगे चल रहा है. जबकि दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं.