Election Result: UP में कैसे बदल गया पूरा सियासी खेल? | Samjawadi Party | BJP | INDIA Alliance
एबीपी न्यूज, वेब डेस्क | 05 Jun 2024 11:03 AM (IST)
Election Result: UP में कैसे बदल गया पूरा सियासी खेल? | Samjawadi Party | BJP | INDIA Alliance लोकसभा चुनाव के लिए आज (4,जून) को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी थी . एक जून को सामने आए पोल ऑफ पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने की संभावना है. एग्जिट पोल की मानें तो देश में तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA की सरकार बन सकती है और बीजेपी गठबंधन को 300 प्लस सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कुछ एग्जिट पोल में NDA को 400 से अधिक सीटें मिलने की भी संभवना जताई गई है. आइये जानते तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पीएम मोदी कौन सा रिकॉर्ड तोड़ने जा रहे हैं