चुनावी रंग में रंगा MP से लेकर Bihar, 3 नवंबर को EVM में कैद होंगे नेताओं के भविष्य
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2020 06:36 PM (IST)
मध्यप्रदेश के उपचुनाव का प्रचार आज आखिरी दिन है. 3 तारीख को 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये उपचुनाव नहीं बल्कि दोनों ही पार्टियों के लिए सत्ता छिनने और हासिल करने वाला चुनाव है. लिहाजा आखिरी दिन तक प्रचार के जरिए जोर आजमाइश जारी है. प्रचार के आखिरी दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस के कमलनाथ भी चुनावी प्रचार में जुटे हैं. शिवराज ने देवास में रोड शो किया. शिवराज के रोड शो में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह दिखा. भारी भीड़ नजर आई.. शिवराज पर फूलों की बारिश की गई.. तो उधर कलमनाथ ने भी मुरैना में चुनावी रैली को संबोधित किया.