Election 2024: नतीजों के बाद OP Rajbhar पर बरसे योगी सरकार के मंत्री | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jun 2024 03:42 PM (IST)
Election 2024: नतीजों के बाद OP Rajbhar पर बरसे योगी सरकार के मंत्री | ABP News | Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है...हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है. नतीजों पर अब यूपी एनडीए में तनातनी बढ़ गई है...यूपी सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ओपी राजभर पर बरसते नजर आए...बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है