Election 2024 Result: नवनिर्वाचित विधायकों से Naveen Patnaik ने की मुलाकात | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 06 Jun 2024 12:00 PM (IST)
Lok Sabha Election: ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर हुआ है. ओडिशा की सत्ता पर काबिज बीजू जनता दल (बीजेडी) को करारी हार मिली है. इस बीच बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने हार के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये हमारे प्रयास का नतीजा है कि अब राज्य में सिर्फ 10 प्रतिशत लोग ही गरीबी रेखा से नीचे हैं. दरअसल, बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार (5, जून) को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी.