Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल में AAP को 44 से 49 सीट मिलने का अनुमान | Congress | BJP| ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Feb 2025 07:42 PM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी, 2025 को वोटिंग हो चुकी है . दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है , जिसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, जिसमें अनुमान लगाया जाएगा कि दिल्ली में किस पार्टी की सरकार बनेगी? ऐसे में ये जान लेना भी जरूरी है कि पिछली बार 2015 और 2020 में एग्जिट पोल कितने सही साबित हुए थे.2020 के एग्जिट पोल के ज्यादातर नतीजों में आम आदमी पार्टी की जीत का अनुमान लगाया गया था. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी के लिए सबसे ज्यादा 59 से 68 सीटों का अनुमान लगाया था.