Delhi Election Results: जानिए क्या थे साल 2015 के नतीजे?
ABP News Bureau | 11 Feb 2020 07:54 AM (IST)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के नतीजे आज यानि मंगलवार को आएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गनती शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक काउंटिंग के लिए 33 पर्यवेक्षक होंगे. स्ट्रांग रूमों की कड़ी निगरानी के लिए भारी संख्या में बल को तैनात किए गए हैं. चुनाव बाद हुए ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ें बता रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप तीसरी बार चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी. बता दें कि साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी को 3 सीटों पर जीत मिली थी.