क्रिकेटर से TMC के उम्मीदवार बने Manoj Tiwary कर रहे हैं Door-to-Door कैंपेन
ABP News Bureau | 16 Mar 2021 09:42 PM (IST)
क्रिकेटर से TMC के उम्मीदवार बने मनोज तिवारी ने घर-घर जाकर अपने लिए कैंपेन कर रहे हैं और वोट जुटा रहे हैं. इसमें उनकी मदद कर रहा है एक खिलाड़ी के तौर पर उनका स्टैमिना.