'सपा का हाथ, आतंकवादियों के साथ'- अहमदाबाद ब्लास्ट केस को लेकर CM Yogi के SP पर हमले तेज | UP Polls
ABP News Bureau | 19 Feb 2022 04:59 PM (IST)
यूपी में तीसरे चरण के लिए कल मतदान होना है... लेकिन चौथे चरण का प्रचार जोरों पर है और चौथे दौर में आतंकवाद का मुद्दा गूंज रहा है. अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषी सैफ के एसपी कनेक्शन को सीएम योगी ने आज फिर उछाला.