Ram Rahim के सत्संग में शामिल हुए BJP के मंत्री, Congress ने घेरा | Himachal Pradesh Election 2022
ABP News Bureau | 29 Oct 2022 08:29 AM (IST)
हिमाचल की बीजेपी सरकार के मंत्री विक्रम ठाकुर परोल पर बाहर राम रहीम के सतसंग में शामिल हुए और उसका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरते हुए परोल की टाइमिंग को हिमाचल चुनाव से जोड़ दिया.