'भाजपा-संघ को छोड़िए, देश को बर्बादी से बचाइए'- Digvijay Singh की Nitish से अपील | Bihar Results
एबीपी न्यूज़ | 11 Nov 2020 09:51 AM (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर नीतीश कुमार से संघ का साथ छोड़ने की अपील की है। दिग्विजय सिंह ने नीतीश से कहा कि वो संघ की फूट डालो और राज करो की नीति को पनपने ना दें। दिग्विजय ने नीतीश से कहा बीजेपी, संघ छोड़िए, देश को बर्बादी से बचाइए... हालांकि एनडीए जीत के बाद जोरदार जश्न मना रहा है... और ये जश्न कल से ही जारी है.