टिकट कटने पर चोकर बाबा ने अन्न का किया त्याग, BJP पर लगाया टिकट बेचने का आरोप | Bihar Election
एबीपी न्यूज़ | 08 Oct 2020 08:47 PM (IST)
बिहार में विधायक चोकर बाबा का टिकट कटने पर उनके समर्थकों ने हंगामा किया. चोकर बाबा ने अन्नत्याग कर दिया है. उनका कहना है कि जबतक जीवित हूं, अनाज नही खाऊंगा. बीजेपी बिकाऊ पार्टी है. पैसा लेकर टिकट देती है.