Bahubali: पूर्व केंद्रीय मंत्री को हराने वाले 'बाहुबली' रामा सिंह की कहानी
एबीपी न्यूज़ | 01 Nov 2020 12:00 AM (IST)
रामा सिंह, कत्ल और किडनैपिंग जैसे कई मामलों में आरोपी रहा एक पूर्व विधायक ! ऐसा पूर्व सांसद जिसकी वजह से हाल में गुज़रे एक पूर्व केंद्रीय मंत्री ने अपनी पार्टी से दे दिया था इस्तीफ़ा. रामा सिंह, एक ऐसा पूर्व विधायक जिसका नाम ही पुलिस रिकॉर्ड में आया था विधायक बनने के साथ. अपने इलाके में ये बाहुबली फिर घर-घर वोट मांगता घूम रहा है, लेकिन अपने लिए नहीं. बाहुबली छवि के बावजूद राम किशोर सिंह उर्फ़ रामा सिंह ने अपनी पत्नी को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है.