Bahubali: जेल से पीएचडी करने वाले 'बाहुबली' मुन्ना शुक्ला निर्दलीय लड़ रहे चुनाव, क्या जनता अपनाएगी?
एबीपी न्यूज़ | 25 Oct 2020 11:21 PM (IST)
सालों से JDU से जुड़े रहे बाहुबली से नेता बने मुन्ना शुक्ला अब अपनी किस्मत एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर आज़मा रहे हैं. अब जनता उनके कर्म को देखती है या कांड देखकर मुंह फेर लेती है ?