Arvind Kejriwal Exclusive: गोवा में प्रत्याशियों से Affidavit क्यों साइन करवा रहे? जीत पाएंगे?
ABP News Bureau | 13 Feb 2022 06:01 PM (IST)
एक तरफ यूपी में कल दूसरे दौर के लिए जनता अपना फैसला सुनाने वाली है तो वहीं उत्तराखंड की सभी सत्तर और गोवा की सभी चालीस सीटों के लिए वोट डाले जाने हैं... उत्तराखंड और गोवा चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी पूरा जोर लगाया है.. केजरीवाल जनता से एक मौका मांग रहे हैं लेकिन केजरीवाल के दावे, वादे और एलान पर जनता कितना भरोसा करती है ये 10 मार्च को नतीजों से साफ होगा.