ABP News CNX Opinion Poll: TMC और BJP में कांटे की टक्कर, West Bengal में बड़े उलटफेर के आसार
ABP News Bureau | 23 Mar 2021 11:24 PM (IST)
पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों के लिए आठ चरण में चुनाव कराए जाएंगे. 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होगी. ऐसे में जब हफ्ते भर से भी कम का वक्त बंगाल चुनाव का रह गया है, क्या सोचती है बंगाल की जनता? किस दल की क्या है स्थिति? इसे जानने के लिए ABP-CNX की तरफ से सर्वे किया गया है.... आइये जानते है क्या कहता है बंगाल का ताजा ओपिनियन पोल