Ajit Pawar की बैठक में गैरहाजिर रहे 5 विधायक, क्या दे देंगे शरद पवार को अपना समर्थन? | Breaking News
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 07 Jun 2024 09:52 AM (IST)
ABP News: अजित पवार की बढ़ी टेंशन! पार्टी की बैठक में नहीं पहुंचे पांच विधायक, क्या खेला होगा? मुम्बई के ट्राइडेंट होटल में हुई अजित पवार गुट की पार्टी NCP की बैठक में 5 विधायक नहीं पहुंचे. जो विधायक नहीं आये हैं, उनमें धर्मराव बाबा आत्राम ने बीमार होने का हवाला दिया हैं. ये चंद्रपुर विधानसभा से विधायक हैं. नरहरी झिरवल रूस गए हैं. नाशिक जिले से विधायक हैं. सुनील टिंगरे बाहर किसी काम से गये हैं. वाड़गांव शेरी से विधायक हैं. राजेंद्र शिंगणे ने बीमार होने का हवाला दिया है. बुलढाणा से विधायक हैं. आण्णा बनसोडे, पिंपरी विधानसभा से विधायक ने निजी कारणों का हवाले देते हुए बैठक से नदारत रहे.