UPSC Result: Jatin Kishore ने हासिल की 2nd Rank, जानिए कैसे की थी पढ़ाई | Exclusive Interview
अजातिका सिंह | 05 Aug 2020 08:28 PM (IST)
यूपीएससी के सेकंड टॉपर जतिन किशोर ने अपनी कड़ी मेहनत से साबित कर दिया है कि हौसला रखा जाए, तो कोई भी मंज़िल मुश्किल नहीं होती. जतिन पिछले साल अपने पहले अटेम्प्ट में फर्स्ट स्टेज तक ( प्रीलिम्स) क्लियर नहीं कर पाए थे, लेकिन इस साल उन्होंने इस परीक्षा में दूसरी रैंक हासिल कर खुद को साबित कर दिया.