NEET Topper Interview: जानिए कैसे Odisha के Shoaib Aftab ने हासिल किए Full Marks
एबीपी न्यूज़ | 16 Oct 2020 11:14 PM (IST)
शुक्रवार को नीट का परिणाम घोषित किया गया. इसमें उड़ीसा के राउकरेला के रहने वाले शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक लाकर अपना और परिवार का नाम रोशन कर दिया. शोएब पिछले करीब ढ़ाई साल से राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और सफलता मिल गई. उनका परिवार उनकी सफलता से बेहद खुश है और उन्हें शोएब पर गर्व है.