MP Board 10th Result 2020: 100% Marks के साथ Ujjain की Rajnandini ने किया टॉप
एबीपी न्यूज़ | 04 Jul 2020 06:12 PM (IST)
एमपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 3,42,390 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन के साथ पास हुए हैं. 2,15,162 स्टूडेंट्स के सेंकेड डिवीजन आई है. इसके अलावा 2,922 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन आए हैं. वहीं 360 स्टूडेंट्स को टॉप 10 की मेरिट लिस्ट में जगह मिली है.
उज्जैन की राजनंदिनी सक्सेना ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. राजनंदिनी को 100% Marks मिले हैं. राजनंदिनी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा में 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. उसका मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान है.
उज्जैन की राजनंदिनी सक्सेना ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है. राजनंदिनी को 100% Marks मिले हैं. राजनंदिनी ने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा में 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. उसका मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची में सातवां स्थान है.