JNU में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र धरने पर, दिल्ली के 4 मेट्रो स्टेशन हुए बंद
ABP News Bureau | 18 Nov 2019 06:51 PM (IST)
जेएनयू में फीस बढ़ोतरी का विवाद काफ़ी बढ़ गया है...JNU छात्रों के आंदोलन की वजह से दिल्ली में कई जगहों पर जाम लग गया है...4 मेट्रो स्टेशनों के गेट भी बंद कर दिए गए हैं...यानी इन स्टेशनों पर ट्रेन रुक नहीं रही हैं. JNU में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने आज सुबह संसद की तरफ़ कूच का एलान किया था...लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया...लेकिन कुछ छात्र चकमा देकर आगे बढ़ते रहे...थोड़ी देर पहले छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई...छात्र फिलहाल सफदरजंग मकबरे के पास हैं.