JNU में नहीं बढ़ेगी फीस
ABP News Bureau | 13 Nov 2019 05:13 PM (IST)
शिक्षा मंत्रालय के सचिव आर सुब्रमण्यम ने ट्वीट कर कहा, ''जेएनयू कार्यकारी समिति ने हॉस्टल शुल्क वढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया है. साथ ही ईडब्ल्यूएस छात्रों को आर्थिक सहायता के लिए एक योजना प्रस्तावित किया गया है. कक्षाओं में वापस आने का समय है.'' जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों ने छात्रावास शुल्क में वृद्धि वापस लेने की अपनी मांग को लेकर आज अपना विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिया था. इस वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन को कार्यकारिणी परिषद की बैठक परिसर से बाहर आयोजित करनी पड़ी. इसी बैठक में आज फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस लेना पड़ा. परिषद जेएनयू की फैसला लेने वाली सर्वोच्च संस्था है.