12th Board Exam 2021: 14 लाख बच्चों के भविष्य पर फैसला आज, रक्षामंत्री की अगुवाई में होगी बड़ी बैठक
ABP News Bureau | 23 May 2021 10:04 AM (IST)
12वीं की परीक्षा को लेकर आज कोई बड़ा फैसला आ सकता है. परीक्षा को लेकर मौजूद असमंजस की स्थिति के बीच आज एक हाई लेवल बैठक बुलाई गई है. सुबह 11.30 बजे केंद्र और राज्य सरकारों की इस वर्चुअल बैठक में कई पहलुओं पर विचार करने के बाद ये तय किया जाएगा की 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं? केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, परीक्षा का आयोजन कराने वाले बोर्डो के अध्यक्ष, और परीक्षा नियंत्रण से जुड़ी अन्य संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहेंगे.