सरकार मूर्ख बना रही है- फीस बढ़ोतरी पर JNU छात्रसंघ
ABP News Bureau | 13 Nov 2019 07:00 PM (IST)
JNU में फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने के फ़ैसले के बाद भी JNU छात्र संघ संतुष्ट नहीं है...प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार हमें मूर्ख बना रही है...JNU एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में छात्रों की फीस बढ़ाने का फ़ैसला काफ़ी हद तक वापस ले लिया गया था...JNU प्रशासन ने ग़रीब छात्रों की मदद के लिए योजना का भी एलान किया है...लेकिन छात्र संघ ने इसे ठुकरा दिया है.