कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान से भारत में मचा सियासी घमासान
ABP News Bureau | 23 Jul 2019 09:24 AM (IST)
व्हाइट हाउस में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कश्मीर के मसले को सुलझाने में पीएम मोदी ने उनसे मदद मांगी है. ट्रंप ने ये तक कहा कि वो मध्यस्थता के लिए तैयार हैं. इस बातचीत में इमरान खान तो डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए मिन्नतें कर रहे हैं. दुआ देने की बात कर रहे हैंस, लेकिन भारत में इस पर कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है. विपक्ष सरकार से सीधा सवाल कर रहा है कि मोदी सरकार ये साफ करे कि कश्मीर के मुद्दे पर क्या भारत का स्टैंड बदल चुका है.