सावन के पहले सोमवार पर काशी से लेकर हरिद्वार तक भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालु
ABP News Bureau | 22 Jul 2019 10:24 AM (IST)
आज सावन का पहला सोमवार है. शिव मंदिरों में हर हर महादेव की गूंज है. वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार देर रात से ही लग गई. मंदिर का द्वार खुलते ही भक्तों ने हाथों में गंगा जल और दिल में मनोकामना लिए भोलेनाथ के दर्शन किए और हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर गूंज उठा. लाखों शिवभक्तों का सैलाब बैद्यनाथ धाम में भी देखने को मिला. सावन के पहले सोमवार में वैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों ने बम भोले के जयकारे के साथ बाबा भोले के दर्शन किए. भगवा रंग से पूरा परिसर सराबोर नजर आया.