दिल्ली: डीजे वाले बाबू गाने के चक्कर में चल गई गोलियां, दो लड़के बुरी तरह जख्मी
ABP News Bureau | 04 Dec 2018 10:48 AM (IST)
जश्न में झूमते लड़कों ने डीजे वाले बाबू से गाने की फरमाइश की- मनपसंद गाना नहीं बजा, तो डांस फ्लोर पर संग्राम छिड़ गया। गाने का शोर थम गया और पूरा इलाका गोलियों की आवाज से थर्रा उठा...इस फायरिंग में शंकी और तुषार नाम के दो लड़के बुरी तरह जख्मी हो गए.