दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर, दिन में करता था डांस, रात को चोरी
ABP News Bureau | 28 Dec 2018 07:42 PM (IST)
पुलिस के मुताबिक गैंग के सभी बदमाश चोरी के अलावा भी कई कामों में एक्सपर्ट थे...इनके गिरोह का एक लड़का अरूण कुमार प्रोफशनल डांसर भी है....अरूण दिन में अपने डांस के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था...आरोपी अरूण के डांस को लोग सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी करते थे....पुलिस के मुताबिक गैंग के सारे बदमाश सेंधमारी में एक्सपर्ट हैं लेकिन अब आठों आरोपी जेल की सलाखों में रहेंगे.