दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया सीरियल रेपिस्ट, मासूम बच्चियों को बनाता था निशाना
ABP News Bureau | 30 Jan 2019 10:03 AM (IST)
पहले बच्चियों को बिस्कुट और टॉफी का लालच देना और फिर उनको निशाना बनाना ... लंबे समय से बच्चियों के साथ रेप की वारदातों को राजधानी दिल्ली में अंजाम दे रहा ये वो ही सीरियल रेपिस्ट है मनीष चड्ढा । जिसको मधु विहार इलाके की पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है।