लेबनान का जायका Shawarma दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी तक कैसे पहुंचा ? देखिए
ABP News Bureau | 12 Sep 2019 11:33 AM (IST)
दक्षिणी दिल्ली का जाना-माना न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी मार्केट अगर किसी वजह से सबसे ज्यादा जाना जाता है तो वो शावरमा के लिए. इस मार्केट को ये पहचान दी है अलबेक ने. 20 साल पहले जब अलबेक सऊदी अरब से अपने वतन लौटे तो ये लजीज व्यंजन भी साथ ले आए.