डेजी शाह ने की अपने घर पर बप्पा की स्थापना, बताया खास तैयारियों के बारे में
ABP News Bureau | 03 Sep 2019 01:37 PM (IST)
अभिनेत्री डेजी शाह ने अपने बांद्रा स्थित घर पर बाप्पा की स्थापना कर पहले दिन अपने परिवार वालों और अन्य परिजनों के साथ विघ्नहर्ता की पूजा-अर्चना की और बाप्पा से अपने खास रिश्ते पर एबीपी न्यूज़ से बात की.