ईको-फ्रेंडली दीवाली के लिए बाजार में आएंगे Green Crackers, CSIR ने तैयार किए हैं ये पटाखे
ABP News Bureau | 05 Oct 2019 08:15 PM (IST)
Green Crackers ऐसे पटाखे हैं जो कम आवाज के साथ प्रदूषण कम फैलाते हैं. CSIR ने ये ग्रीन पटाखे तैयार किए हैं जिसमें प्रदूषण करीब 30 फीसद कम होगा. सरकार ने ये ग्रीन पटाखे बनाने के लिए 230 कम्पनियों के साथ करार किए है. इन पटाखों पर ग्रीन स्टिकर और बारकोड होगा। स्टिकर से इस बात की पुष्टि होगी की ये ग्रीन क्रैकर्स है. वहीं बारकोड के जरिए स्कैन कर पटाखे की सारी जानकारी हासिल की जा सकेगी. CSIR के मुताबिक ग्रीन पटाखों के दाम पहले से मिल रहे पटाखों के बराबर या उनसे कम होंगे.