बिहार में जंगलराज ! दिनदहाड़े ठेकेदार की हुई हत्या...अपराधियों के हाथों में AK-47, देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 30 Aug 2019 12:30 PM (IST)
बिहार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. राज्य के गोपालगंज जिले में घर के निर्माण का बकाया पैसा लेने गए एक ठेकेदार को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल ठेकेदार को गोरखपुर में इलाज के लिए रेफर किया गया लेकिन अस्पताल तक पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई. घटना गोपालगंज के गंडक कॉलोनी स्थित गंडक विभाग के चीफ इंजीनियर के घर पर हुई. पीड़ित ठेकेदार का नाम रमाशंकर सिंह है. ठेकेदार रमाशंकर सिंह के बेटे का आरोप है कि घर बनने के बाद पैसे के भुगतान के लिए चीफ इंजीनियर की तरफ से 15 लाख रुपये घूस की मांग भी की जा रही थी.