वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर उमड़े फैंस
ABP News Bureau | 22 May 2019 12:09 PM (IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है. भारतीय टीम वर्ल्ड कप के शीर्ष दावेदारों में से एक है. टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टूर्नामेंट अभियान की शुरुआत 5 जून को करेगी. इससे पहले भारत को 25 और 28 मई को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो वार्म-अप गेम खेलने हैं. इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले, विराट कोहली ने मीडिया से बात की.