चुनावों में महिलाओं पर वार बना सियासत का हथियार? कब बाज आएंगे नेता? देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 15 Apr 2019 06:09 PM (IST)
यूपी का रामपुर हो या बिहार का सीतामढ़ी, महिलाओं के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी सियासत का नया स्टैंडर्ड बन गई है...आज़म ने जयाप्रदा पर जो कहा वो तो हम आपको सुना भी नहीं सकते...वहीं दूसरी तरफ़ सीतामढ़ी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कह रहे हैं कि राबड़ी देवी को घूंघट में ही रहना चाहिए...आख़िर ये कैसी सियासत है?