मोदी सरकार 2 के पहले आम बजट को कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने बताया 'निराशाजनक'
ABP News Bureau | 05 Jul 2019 04:45 PM (IST)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आ चुका है. विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में कहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है. कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि ये बहुत ही निराशाजनक बजट है जिसमें युवाओं के लिए, किसानों के लिए कुछ नहीं है. ऐसा बजट कभी नहीं देखा गया जिसमें किसी विभाग को राशि आवंटित नहीं की गई. सिंह ने कहा कि सरकार ने खुद माना था कि देश में 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी है, उस पर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए. किसान की आय दोगुनी करने की बात पर सरकार ने कुछ नहीं बोला. MSPपर बजट मे कुछ नहीं है.