राफेल विवाद: फ्रांस की अखबार का हवाला देकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला, देखिए पूरा मामला
ABP News Bureau | 13 Apr 2019 07:39 PM (IST)
फ्रांस के अखबार ला मोंडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एटलांटिक फ्लैग फ्रांस पर 2007 ले 2010 के बीच टैक्स का करीब 60 मिलियन यूरो बनता था, जो 2015 में बढ़कर 151 मिलियन यूरो यानि करीब 1182 करोड़ रुपए हो गया था. अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में मोदी सरकार की राफेल डील के बाद फ्रांस ने अनिल अंबानी के टैक्स में करीब 143.7 मिलियन यूरो यानि करीब 1125 करोड़ रुपया की छूट दी. रिपोर्ट के मुताबिक राफेल डील की घोषणा के करीब 6 महीने बाद फ्रांस ने टैक्स के सेटलमेंट के तौर पर अनिल अंबानी से 7.3 मिलियन यूरो यानि करीब 56 करोड़ रुपए लिए.