बिहार में शराबबंदी पर नीतीश कुमार का एक और कदम, शराब बरामद होने पर पुलिसकर्मियों पर होगा एक्शन
ABP News Bureau | 13 Jun 2019 10:28 AM (IST)
बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी को अपनी सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि बताते रहे हैं इसी में एक और कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने इसमें नया प्रावधान जोड़ दिया है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक में नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि अगर किसी थाने के इलाके में शराब पाई गई तो उस थाने के पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और 10 साल तक उनकी किसी थाने में पोस्टिंग नहीं होगी.