कश्मीर पर चीन ने लिया फिर यू-टर्न, देखिए अब क्या किया? | नमस्ते भारत में देखिए आज की बड़ी खबरें
ABP News Bureau | 10 Oct 2019 09:28 AM (IST)
तमिलनाडु के महाबलिपुरम में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के स्वागत की तैयारी चल रही है, कल शी जिनपिंग भारत पहुंचने वाले हैं लेकिन जिनपिंग के भारत दौरे से पहले कश्मीर के मुद्दे पर एक बार फिर चीन ने यू टर्न ले लिया है. एक बार फिर चीन कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोल रहा है. चीन के दौरे पर गए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात के बाद जारी प्रेस रिलीज में चीन की ओर से कहा गया है कि जम्मू कश्मीर में मौजूदा हालात पर चीन की नजर है. कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक विवाद है जिसे यूएन चार्टर, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर शांतिपूर्वक और सही तरीके से सुलझाना चाहिए. चीन किसी भी ऐसे एकतरफा कदम का विरोध करता है जो हालात को जटिल बनाते हैं.