पानी में केमिकल डालकर पकाया जा रहा है केला, स्टिंग ऑपरेशन के जरिए हुआ बड़ा खुलासा
shubhamsc | 03 Aug 2019 12:21 PM (IST)
ये खतरा हर घर में पहुंच रहा है. ये सच एक विशेष स्टिंग ऑपरेशन के जरिए एबीपी न्यूज़ सामने लेकर आया है. क्या आपने कभी ध्यान दिया कि देश में कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. जो लोग सिगरेट नहीं पीते, जिन्होंने कभी पान मसाला, तंबाकू, गुटखा नहीं खाया, उन्हें अचानक पता चलता है कि कैंसर हो गया है ? जिन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया, उन्हें एक दिन पता चलता है कैंसर हो गया ? आखिर देश के घरों में कैंसर की ये बीमारी दबे पांव कैसे दाखिल हो रही है ? इसके पीछे का सच आप ध्यान से देखिए और पूरी रिपोर्ट देखते हुए समझिए कि घर-घर में कैसे ये खतरा घर कर रहा है. फलों को जहरीले केमिकल से पकाए जाने को लेकर आजादपुर मंडी में एबीपी न्यूज़ ने केले के एक खुदरा विक्रेता से बात की. देखिए दुकानदार ने क्या कहा