IPL Suspend होने से किसे मिलेगा Insurance का फ़ायदा | Paisa Live
एबीपी लाइव | 12 May 2025 04:09 PM (IST)
अनुमानों के मुताबिक, आईपीएल के लिए आयोजकों, फ्रैंचाइजी और प्रायोजकों के लिए कुल मिलाकर बीमा कवर 2,000 से 2,500 करोड़ रुपये के बीच है। इसमें आईपीएल का प्रसारण करने वाली जियोस्टार शामिल नहीं है। इन Entities के लिए कार्यक्रम के रद्द होने सहित विभिन्न स्थिति में बीमा दावे किए जा सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए Video को Last तक देखें